यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 27 नवंबर 2013

हर लो प्रभु मेरी अंधियारी

नित करते वंदन श्याम तुम्हारी।
हर लो प्रभु मेरी अंधियारी।।

हो तुम्हीं ज्ञान, विज्ञान तुम्हीं हो,
जग में बस सज्ञान तुम्हीं हो,
तुम्ही भक्त, भगवान तुम्हीं हो,
है लीला तुम्हरी जगत में न्यारी।।नित करते......अंधियारी।।

नहीं ध्यान है क्या अब ध्यावैं,
सारी विपदा किसे सुनावैं,
दृष्टि पड़े अब शरणागत पर,
जग के हो प्रभु तुम हितकारी।। नित करते.....अंधियारी।।

अपराध हुए जो अंधकार में,
हुईं जो त्रुटियाँ व्योहार में,
क्षमा करो प्रभु यह विनती है,
अब हर लो प्रभु मेरी अंधियारी।।नित करते.....अंधियारी।।
~~~~~~~~~जय श्री कृष्ण
दिनांक:- २८/११/२०१३
~~~~~~~~~अंगिरा प्रसाद मौर्या

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2013

हर लो प्रभु मेरी अधियारी

नित करते वंदन श्याम तुम्हारी,
हर लो प्रभु मेरी अंधियारी।।

हम क्या थे ये नहीं जानते,
आज भी कुछ हैं ये नहीं मानते,
सद्मार्ग प्रसस्त हो शरणागत का,
आज्ञा तुम्हारी सभी है प्यारी।।

दिव्यज्ञान से परिपूर्ण करो अब,
कलुष-भेद सब कूट करो अब,
तुम्ही विधा हो तुम्ही विधाता,
है महिमा तुम्हारी जगत में न्यारी।।

हो वही कर्म जो तुमको भावे,
जग में हम भी श्रेष्ठ कहावें,
उपकार तुम्हारा हम नित गावें,
तुम सुन लो प्रभु विलख हमारी।।
नित करते वंदन श्याम तुम्हारी,
हर लो प्रभु मेरी अधियारी।।
~~~~~~~~~अंगिरा प्रसाद मौर्या
दिनांक:- ०३/१०/२०१३
~~~~~~~~~APM
>>>>>>>>>जय श्री कृष्णा<<<<<<<<<

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2013

कहूँ तो दिल से और क्या कहूँ मै श्याम

राधे श्याम आओ सियाराम आओ,
भक्त को अपने बाट सुझाओ।।

बहता था जहाँ ममता का सागर,
निर्ममता वहाँ आज उजागर,
बहती थी जहाँ नित पावन गंगा,
कलुष मात्र वहाँ ख्याति है चंगा।।

मंगलवार, 27 अगस्त 2013

भगवान आनंदकंद प्रभु श्री कृष्ण जी के जन्मअष्टमी पर

||ॐ|| जय श्री कृष्णा ||ॐ||

भाग्योदय हुआ पृथ्वी का
की प्रभु मेरो आयो रे,
दसों दिशाएँ झूम उठी हैं
सारे जग में धूम मचायो रे।।

कंस का पलड़ा हुआ है भारी
दुखियारी बाकी नर-नारी
अलौकिक दीप जलायो रे,
दसों दिशाएँ झूम उठी हैं
सारे जग में धूम मचायो रे।।

कृष्ण ही कारण कृष्ण ही कर्ता
माध्यम और सर्व जग-भर्ता
पालनकर्ता मनु-वेस बनायो रे,
दसों दिशाएँ झूम उठी हैं,
सारे जग में धूम मचायो रे।।
~~~~~~~~~अंगिरा प्रसाद मौर्या
~~~~~~~~~APM
~~~~~~~~~Angira Prasad Maurya
~~~~~~~जय श्री कृष्णा~~~~~~~
~~~~~~~~~HARE KRISHNA~~~~~~~~~