गुरुवार, 6 मार्च 2014

मेरे कल्प में राम हो राम


मेरे कल्प में राम हो राम
बन जाएँ बिगड़े सब काम
मेरे कल्प में राम हो राम।।

सुने ये दुनियाँ और तमाम
धुने वाल्मीकि उल्टा नाम
करता जिनको जहाँ प्रणाम
मेरे कल्प में राम हो राम।।

नहीं यहाँ कोई बालि सामान
मिटा दिए कलुषी के काम
सुग्रीव-दिलाये उसके धाम
मेरे कल्प में राम हो राम।।

रावण विपदा का एक नाम
बना दिए प्रभु उसका काम
दियो वभीषण को निजधाम
मेरे कल्प में राम हो राम।।

नहीं बड़ा प्रभु मेरो धाम
दृष्टि पड़े अब दयानिधान
विनती करते "मौर्य" सुजान
मेरे कल्प में राम हो राम।।
बन जाएँ बिगड़े सब काम
मेरे कल्प में राम हो राम।।
………जय श्रीराम………
~~~~~~~~~अंगिरा प्रसाद मौर्या
दिनाँक:-०६/०३/२०१४

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें